भोपा। गंग नहर पटरी मार्ग पर सड़क दुर्घटना में बैंक कर्मचारी की मौत हो गई। बैंक कर्मी बाइक पर सवार होकर भोपा में अपनी बहन के घर आ रहा था। मेरठ के कस्बा कंकरखेड़ा निवासी बैंक कर्मी गौरव 35 वर्ष रविवार देर शाम गंग नहर पटरी मार्ग से बाइक पर सवार पर सवार होकर भोपा में अपनी बहन के यहां आ रहा था। जैसे ही वह जौली चौकी के निकट पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस से सूचना पाकर भोपा निवासी उसके रिश्तेदार घायल को मुजफ्फरनगर अस्पताल ले गए। उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। रात में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि दो दिन पूर्व ही जानसठ स्थित एक बैंक में युवक की नौकरी लगी थी।