नई दिल्ली। देशभर के करोड़ों बैंक उपभोक्ताओं के लिए बड़ी और उपयोगी खबर है। सोमवार से दिल्ली समेत समूचे देश में बैंकों के खुलने के समय में बड़ा बदलाव होने जा रहा है, जिससे उपभोक्ताओं को सहूलियत होगी। सोमवार से उपभोक्ताओं को अपना काम करवाने के लिए एक घंटा अतिरिक्त मिलेगा।
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी फरमान के बाद सोमवार (18 अप्रैल) से बैंकों के खुलने के समय में बदलाव कर दिया गया है। अब बैंक सुबह 9 बजे खुल जाएंगे, जबकि बैंकों के बंद होने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसका मतलब कि अब पहले की तुलना में उपभोक्ता एक घंटा अतिरिक्त बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।
भारतीय रिजर्व बैंक के ताजा फरमान के अनुसार, आगामी 18 अप्रैल से देशभर में बैंकों के खुलने के समय में बदलाव कर दिया गया है। आदेश के बाद अब 18 अप्रैल से प्रत्येक कार्य दिवस पर बैंक सुबह 9 बजे से खुल जाएंगे।
अच्छी बात यह है कि बैंकों के बंद होने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी बैंक बंद होने का समय पूर्व का ही रहेगा। जाहिर है कि इसके चलते अब दिन में ज्यादा समय तक लोग बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।
गौरतलब है कि आरबीआइ का यह आदेश दिल्ली-एनसीआर समेत सभी निजी और सरकारी बैंकों पर लागू होगा।यहां पर बता दें कि देशभर में भारतीय स्टेट बैंक समेत सात सरकारी बैंक हैं, इनके अलावा देश में 20 से अधिक निजी बैंक हैं।