मुजफ्फरनगर। बार एसोसिएशन बुढ़ाना के वार्षिक चुनाव की प्रक्रिया शुरु हो गई है। जिसमें 3 जनवरी को नामांकन होंगे, जबकि 7 जनवरी को चुनाव होगा।

बुढ़ाना बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए अधिवक्ता हरवीर सिंह को मुख्य चुनाव अधिकारी बनाए गए है। जबकि बालकिशन शर्मा व संजीव पंवार को सहायक चुनाव अधिकारी बनाए गए हैं। बुधवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कुल 158 मतदाता है। आगामी 3 जनवरी को नामांकन पत्र दाखिल होंगे, जबकि 7 जनवरी को चुनाव होगा। उसी दिन मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी। बार एसोसिएशन बुढ़ाना के अध्यक्ष पद के लिए ओमपाल मलिक व अशोक राठी दावेदार माने जा रहे हैं। उनके द्वारा अधिवक्ताओं से वोट मांगने का काम भी शुरु कर दिया गया है।