बुढ़ाना। अलीपुर अटेरना गांव में शादी समारोह में डीजे पर डांस करने को लेकर बराती और घराती पक्ष के युवकों में मारपीट हो गई। इस घटना में लड़की पक्ष के छह युवक घायल हो गए। दोनों पक्षों के बीच समझौत हो गया।

शाहपुर कस्बे से बरात रविवार को गांव अलीपुर अटेरना में आई थी। अलीपुर अटेरना निवासी सुशील सैनी की भतीजी की शादी थी। शादी समारोह में डीजे पर डांस करने को लेकर दोनों पक्ष के युवकों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इस घटना में वधु पक्ष के अलीपुर अटेरना निवासी प्रताप, कार्तिक, चंद्रशेखर, पारस, सारस और उज्ज्वल घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही उमरपुर पुलिस चौकी इंचार्ज संजय यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। सभी घायलों को चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। घटना की तहरीर किसी भी पक्ष ने पुलिस को नहीं दी।