रतनपुरी। बरात में बरातियों ने फोटोग्राफरों के साथ मारपीट की और ड्रोन कैमरे तोड़ दिए। पीड़ित ने तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
भोपा क्षेत्र के गांव शुक्रतारी निवासी नरेंद्र कुमार ने बताया कि वह मोरना में फोटो स्टूडियो चलाता है। उसके पास दस फरवरी की रात चरथावल थाना क्षेत्र के गांव अकबरगढ़ निवासी अरुण की शादी की बुकिंग थी। बरात रतनपुरी क्षेत्र के गांव रायपुर नंगली में आई थी। चढ़त के दौरान दूल्हे के भाई ने ड्रोन ऑपरेटर से ड्रोन चलाने के लिए कहा।
दीपांशु ने बिजली के तार होने की बात कहते हुए ड्रोन चलाने से मना किया। इस बात से नाराज दूल्हे के भाई ने ड्रोन ऑपरेटर के साथ मारपीट कर दी और ड्रोन कैमरा भी तोड़ दिया।
दीपांशु के साथ फोटोग्राफी कर रहे उसके साथी संजू के साथ भी बरातियों ने मारपीट की। दूल्हे के भाई ने अपने अन्य साथी बरातियों के साथ मिलकर हंगामा किया। बरातियों ने वीडियोग्राफी कर रहे दोनों युवकों के साथ मारपीट करते हुए तीन कैमरे तोड़ दिए। फोटोग्राफर नरेंद्र ने आरोप लगाया कि दूल्हे के भाई ने वीडियोग्राफी कर रहे संजू के साथ मारपीट कर उसका एक फोटोग्राफी कैमरा भी छीन लिया।
शनिवार को फोटोग्राफर नरेंद्र ने मोरना की फोटोग्राफी एसोसिएशन के अन्य साथियों संदीप, समर, राजीव, दीपक, मनीष, राजेंद्र, संजू आदि के साथ रतनपुरी थाने पर उक्त घटना के संबंध में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।