जनपद में कोरोना का कहर दिनों-दिन बढता ही जा रहा है, शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना पैर पसार गया है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने गांव में कोरोना का संक्रमण फैलने के मद्देनजर सभी ग्राम प्रधानां को निर्देश दिये है, कि गांव में पांच से दस बैड का आईसोलेशन सेंटर बनाया जाये। इसी से पता चलता है कि जिला प्रशासन भी गांव में कोरोना फैलने को लेकर गंभीर है।

आज थाना छपार क्षेत्र के गांव बरला की नवनिर्वाचित प्रधान प्रीति त्यागी की दुखद मौत हो गयी है। ग्राम प्रधान की मृत्यु कोरोना से होने की चर्चाएं हैं। विगत 2 मई को हुई मतगणना के बाद श्रीमती प्रीति त्यागी पत्नी घसीटू त्यागी गांव बरला की प्रधान चुनी गई थी और आज 1० दिन बाद ही दुखद निधन हो गया।

प्रधान की मौत हो जाने से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। बरला की प्रधान की कोरोना से मौत होने की सूचना के बाद जिला प्रशासन में हडकम्प मच गया है। जानें मुजफ्फरनगर जनपद के देहात क्षेत्र में क्या है कोरोना के हालात, नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं ओर पढें पूरी खबर