मुजफ्फर नगर. जनपद में शुक्रवार को कोरोना बम फिर से फूटा है। शुक्रवार को एक साथ जनपद में 43 नए मरीज मिले हैं। 23 संक्रमितों के ठीक होने पर कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढकर 187 पर पहुंच गयी है। जनपद में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ रहा है, जबकि लोग लापरवाही बरत रहे हैं।

सीएमओ एसके अग्रवाल ने बताया कि जनपद में शुक्रवार को आरटीपीसीआर से 1094 लोगों के कोरोना टेस्ट कराए गए, जिनमे 38 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है। इसके अलावा एंटीजन टेस्ट से 1 व प्राइवेट लैब से 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है। इस तरह जनपद में शुक्रवार को कोरोना के 43 नए मरीज मिले है। चिंता की बात यह है कि यह किसी एक पॉकेट में नही बल्कि जिले के कुल 33 स्थानों पर मिले हैं। इससे स्पष्ट है कि कोरोना संक्रमण अब तेजी से फैलने लगा है। शुक्रवार को आयी रिपोर्ट के अनुसार 36 नए मरीज केवल मुजफ्फरनगर शहर में मिले है, जबकि अन्य मरीज देहात क्षेत्र में मिले है। शुक्रवार को 23 संक्रमितों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। फिलहाल जनपद में एक्टिव मरीजों की संख्या 187 पर पहुंच चुकी है। जनपद में अब तक कोरोना के 8940 केस मिल चुके है, जिनमें से 8639 संक्रमितों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। जनपद में अब तक कोरोना से 112 लोगों की मौत भी हो चुकी है। बाजार में भीड व अन्य स्थानों पर मास्क न पहनना व दो गज की दुरी का पालन न होने के कारण कोरोना जनपद में फिर से पैर पसारने लगा है। प्रशासन कोरोना का संक्रमण बढ़ने पर सख्ती बरत सकता है।

–यहां यहा मिले कोरोना के नए मरीज

रिकार्ड के अनुसार शहर के मोहल्ला भरतिया कालोनी में 1, मीका विहार में 1, तिरुपति होम्स में 1, इंद्रा कालोनी में 2, आनन्दपुरी में 1, कृष्णापुरी में 2, आनंदभवन में 1, उत्तरी सिविल लाइन में 2, रामपुरी में 3, जनकपुरी में 1, गांधी कालोनी में 1, कम्बलवाला बाग में 1, नई मंडी में 2, पटेलनगर में 1, लक्ष्मण विहार में 2, गांधीनगर में 1, अंकित विहार में 2, गांव मेघाखेडी में 1, पीपल शाह में 1, शांतिनगर में 1, वसुंधरा कालोनी में 1, कूकडा में 1, तिगरी में 1, सुरेन्द्र नगर में 1, सुजडू में 1, लालबाग में 1, वहलना में 2, मंसूरपुर शुगर मिल में 1, रामराज में 1, वृद्वाश्रम में 2, हैदरनगर बघरा में 1, गांव कन्हाहेडी में 1 व चरथावल में 1 केस पॉजीटिव मिला है।