मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में कोरोना का कहर बहुत तेजी से वापस लौट रहा है, आज जिले में कोरोना के लगभग 100 पॉजिटिव मिले हैं, वही 2 लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी है, इसके बाद जिले में कोरोना के शिकार लोगों की संख्या बढ़कर 114 हो गई है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मौहल्ला गांधी कॉलोनी निवासी जागीर कौर पत्नी ताराचंद को 24 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मैडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां आज उनकी मृत्यु हो गई है।

उन्होंने बताया कि नई मंडी क्षेत्र के ग्राम अलमासपुर निवासी 50 वर्षीय बबलू पुत्र ओमप्रकाश भी 1 अप्रैल को पॉजिटिव पाए गए थे, उनकी भी आज मैडिकल में मृत्यु हो गई है, इस तरह जिले में कोरोना से 114 लोगों की जान जा चुकी है, आज ज़िले में 99 मरीज मिले हैं जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या भी 333 हो गई है, आज 99 में 15 गाँधी कॉलोनी से मिले है जिससे इस इलाके में हड़कंप की स्थिति बन गयी है।

आज मिले कोरोना संक्रमितों में त्रिरुपति होम से 2, भरतिया कॉलोनी से 1, कच्ची सड़क केवल पुरी से 1, रामबाग रोड़ से 3, एटूजेड़ क़लोनी से 1, मल्हूपुरा से 1, साउथ कृष्णापुरी से 2, मुस्तफा कॉलोनी से 1, गांधी कॉलोनी से 15, शाति नगर से 3, ब्रह्मपुरी से 1, इंदिरा कॉलोनी से 2, रामपुरी से 11, साउथ सिविल लाइन से 4, सुथराशाही से 1, रेनबो विहार से 1, एनडीयू वाटिका कचहरी रोड़ से 1, जानसठ रोड़ शेरनगर से 1, सरकुलर रोड़ 2, पुरानी आबकारी से 1, नई मंड़ी से 4, सिविल लाइन से 1, शिवपुरी से 1, डीएम ऑफिस से 1, कल्याणपुरी से 1, गांधी पुरम से 1, पटेल नगर से 2, नॉर्थ सिविल लाइन से 1, रामलीला टीला से 1, पचेंड़ा से 1, सिसौना से 1, धामपुर से 1, गांधी नगर से 2, आदर्श कॉलोनी से 2, वर्धाना से 1, धौला से 1, खागपुर से 1, पचेंड़ा रोड़ से 1, संधावली से 1, खतिकन से 1, न्यामू से 1, पुरकाजी से 4, चरथावल से 1, बुढ़ाना से 1, बघरा से 1, मोरना से 1, खतौली से 6, जानसठ से 2, शाहपुर से 1 कोरोना पॉजिटिव मिले है।