मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने शहर में यातायात के कड़े नियम लागू कर दिए हैं। अब मेरठ-रुरूड़की रोड को पार करने के लिए केवल दो चौराहे मीनाक्षी चौक और जिला अस्पताल चौराहा ही खुले रहेंगे जबकि कांवड़ मार्ग का सबसे व्यस्त चौराहा शिवचौक व सरवट चौक को बेरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया है। यहां से केवल पैदल लोग ही बेरिकेडिंग के बीच से निकल सकेंगे। सभी तरह के दोपहिया वाहन भी बंद कर दिए गए हैं।
जिला प्रशासन ने कांवड़ियों के लिए सड़क की एक लेन सुरक्षित करने के लिए डिवाइडर के बीच भी बेरिकेडिंग करा दी है। मदीना चौक से ही शहर के सभी कांवड़ मार्गो पर बेरिकेडिंग कर दी गई है। मेरठ और रुड़की रोड पर खुलने वाली गलियों को भी बेरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया है। शहर में जीटी रोड को पार करने के लिए केवल मीनाक्षी चौक व जिला अस्पताल चौराहे को खोला गया है। अन्य दोनों प्रमुख चौराहे शिवचौक व सरवट चौक तो बंद कर दिए गए हैं साथ ही अस्पताल चौराहे से मीनाक्षी चौक तक जीटी रोड पर खुलने वाली सभी गलियों को बेरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया है। लोगों को अब अगले करीब आठ दिन तक टाउन हाल रोड की ओर से भगत सिंह रोड जाने के लिए काफी लंबा घूमकर जाना होगा।
मुजफ्फरनगर कांवड़ मार्ग पर यातायात प्रतिबंध लागू होने पर प्रशासन ने स्कूली बच्चों को वाहनों से आने जाने में होने वाली परेशानी को देखते हुए जिले के सभी स्कूल कॉलेज 26 जुलाई तक बंद कर दिए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र सिंह ने बताया कि जानपद में कांवड यात्रा के कारण जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालयों, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड व अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय, डिग्री कालेजों, डायट, तकनीकी संस्थाओं में 19 जुलाई से 26 जुलाई तक का अवकाश घोषित किया गया है ।