नई दिल्ली. एशिया कप से पहले भारत-पाकिस्तान के लिए खतरे की घंटी बज गई है. अब आपके जहन में भी आएगा कि यह भला कैसे हो गया है, तो हम आपको बताते हैं. दरअसल, राशिद खान पुराने रंग में नजर आ रहे हैं. कम से कम पिछले 3 मैच में उनका प्रदर्शन तो यही कहानी बयां कर रहा है. राशिद खान ने पहले आयरलैंड टी20 सीरीज में गेंद और बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया और अब इंग्लैंड में खेले जा रहे दे हंड्रेड (100 बॉल के मैच) टूर्नामेंट में 20 गेंद में ही विपक्षी टीम का खेल खत्म कर दिया.

यही वजह है कि अफगानिस्तान का यह लेग स्पिनर एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के लिए खतरा साबित हो सकता है. हालांकि, राशिद की टीम अफगानिस्तान एशिया कप में बांग्लादेश, श्रीलंका के साथ ग्रुप-बी में हैं जबकि भारत और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप-ए में है. लेकिन सुपर-4 राउंड में भारत की टक्कर अफगानिस्तान से हो सकती है. ऐसे में राशिद खान परेशानी पैदा कर सकते हैं.

द हंड्रेड में ट्रेंट रॉकेट्स और लंदन स्प्रिट के बीच मुकाबला था. राशिद खान रॉकेट्स की तरफ से खेल रहे थे. यह हंड्रेड के इस सीजन में राशिद का फाइनल मैच था, क्योंकि इसके बाद वो एशिया कप के लिए अफगानिस्तान की टीम से जुड़ेंगे. उन्होंने सीजन के अपने आखिरी मैच में कमाल की गेंदबाजी की. उन्हें आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के प्रदर्शन को इस मैच में भी दोहराया.