मुजफ्फरनगर। गृहमंत्री अमित शाह के मुजफ्फरनगर आगमन से पहले एडीजी राजीव सभरवाल ने पुलिस अधिकारियों के साथ नगर में पैदल घूम कर मार्ग पर फ्लैग मार्च किया। गृहमंत्री के पहुंचने वाले संभावित मार्गों को विशेष तौर पर देखा।
शनिवार दोपहर बाद मेरठ रेंज के एडीजी राजीव सभरवाल नगर में पहुंचे। उन्होंने एसएसपी अभिषेक यादव व अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ शहर कोतवाली के भगत सिंह रोड, दाल मंडी, शिव चौक के आसपास के बाजारों में पहुंच कर पैदल मार्च किया। माना जा रहा है कि शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह नगर में पहुंचेंगे और शिव चौक के आसपास के व्यापारियों से जनसंपर्क करेंगे। व्यापारियों से मुलाकात भी करेंगे। हालांकि यह सब संभावित है। इसी के चलते पुलिस अधिकारी भी अलर्ट है। एक घंटे तक एडीजी शिव चौक के आसपास क्षेत्र में मौजूद रहे। बताया गया कि दोपहर बाद गृहमंत्री नई मंडी क्षेेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक मंडप में मुलाकात व बैठक करेंगे।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए नई मंडी कोतवाली प्रभारी पंकज पंत ने गांव मेघाखेडी, बागोवाली, तिगरी, बिलासपुर व शेरनगर तथा सिखेडा पुलिस ने भिक्की, नंगला आदि आधा दर्जन गांवों में पुलिस व आरपीएफ की बटालियन के साथ फ्लैग मार्च किया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि चुनाव में किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है। सभी निडर होकर मतदान करें। किसी नेता के दबाव व प्रलोभन में न आए। निष्पक्ष मतदान करना है। जो भी असामाजिक तत्व चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अपने क्षेत्र के शरारती तत्वों की जानकारी पुलिस को सूचना दें।
मीरापुर। थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने पुलिस व आरपीएफ की बटालियन के साथ मीरापुर कस्बे के साथ-साथ सिकंदरपुर ,कासमपुर खोला, रसूलपुर आदि गांव में पैदल फ्लैग मार्च निकाला।