मुजफ्फरनगर। निकाय चुनाव के लिए पंजाब से तस्करी कर लायी जा रही अवैध शराब को भौराकलां पुलिस ने चैकिंग के दौरान जब्त किया है। पुलिस ने तीन शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। शराब को गाड़ी में छिपाकर लाया जा रहा था। पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों का चालान कर दिया है।

निकाय चुनाव को लेकर पुलिस जनपद में होने वाली शराब तस्करी को लेकर काफी अलर्ट है। पुलिस शराब माफियाओं पर लगातार शिंकजा कस रही है। शुक्रवार को भौराकलां थाना प्रभारी अक्षय शर्मा को जानकारी मिली कि अवैध शराब को लेकर आ रहे है। उन्होंने भौराकलां व शामली बार्डर पर चैकिंग अभियान चला दिया। पुलिस ने चैकिंग के दौरान गाड़ी में लदी अवैध शराब की 34 पेटी बरामद की है। पुलिस ने तस्कर शुभम निवासी भैलाना सैक्टर चंडीगढ़ गौतम कुमार निवासी छतरसाली थाना सरसावा सहारनपुर व प्रवीण शर्मा निवासी सैनी कालोनी थाना किला हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अवैध शराब पंजाब से तस्करी कर लायी गयी थी। यह शराब निकाय चुनाव के लिए जनपद में लायी गयी थी। अवैध शराब किसने मंगाई थी। इस बात की पुलिस जानकारी कर रही है। बरामद शराब की कीमत लगभग दो लाख रुपए है।