मुजफ्फरनगर। कोतवाली इलाके के रोहाना गांव में सड़क पर छात्रों के दो गुटों की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आधा दर्जन स्कूली छात्र एक दूसरे पर लात घुसों के साथ हमला कर रहे हैं।
मुजफ्फरनगर में छात्रों के बीच जमकर चली बेल्ट, वीडियो वायरल #Muzaffarnagar @muzafarnagarpol @Uppolice pic.twitter.com/dFi6keHmGS
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) August 27, 2022
पुलिस की माने तो सोशल मीडिया पर वायरल हुई रोहाना अमृत इंटर कॉलेज के छात्रों की है जो करीब 40 दिन पुरानी है।