नई दिल्ली. एमेजॉन पर मिल रहे पैनासोनिक के एसी में PM 2.5 एयर प्यूरिफिकेशन टेक्नॉलोजी है जो रूम की हवा में फैले बैक्टीरिया को 99% तक किल कर देती है. साथ ही Panasonic Split AC को ऑन ऑफ करने के लिये या उसका टेम्पेरेचर कम ज्यादा करने के लिये रिमोट की जरूरत नहीं पड़ेगी. इनको एलेक्सा या गूगल वॉइस कमांड से या फोन में एप से भी ऑपरेट कर सकते हैं. इन एसी की खासियत है कि ये 5 स्टार है इसलिये बिजली कम कंज्यूम करते हैं. SBI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट है. SBI बैंक के कार्ड से EMI कराने पर 1,750 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक है. इन एसी पर 5 हजार रुपये से ज्यादा का एक्सचेंज बोनस भी है
पैनासोनिक के इस 1.5 टन के Split AC की कीमत है 59,400 रुपये लेकिन ऑफर में पूरे 17 हजार से ज्यादा के डिस्काउंट के बाद 42,990 रुपये में खरीद सकते हैं. ये स्मार्ट Split AC Wi-Fi से चलता है साथ ही इसमें एलेक्सा और गूगल वॉइस अस्सिटेंट का फीचर है जिसकी मदद से आप बिना रिमोट के भी इस AC को चला सकते हैं. ये भी 5 स्टार रेटिंग का Split AC है जो कम बिजली कंज्यूम करता है.
छोटे रूम के लिये 5 स्टार रेटिंग का एसी खरीदना है तो एमेजॉन पर मिल रहे Panasonic के 1 टन के एसी बेस्ट डील में है. यहां आपको Inverter Split AC मिल रहा है 27% से ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा है. इस एसी कीमत है 38,240 रुपये लेकिन ऑफर में मिल रहा है 36,490 रुपये में. इसमें एलेक्सा बिल्ट इन है और ये गूगल वॉइस अस्सिटेंट से भी चलता है. ये 5 स्टार रेटिंग का एसी है जो बिजली बहुत कम कंज्यूम करता है. इसमें PM 2.5 एयर प्यूरिफिकेशन टेक्नॉलोजी है.
बड़े साइज का एसी खरीदना है तो ये 2 टन का एसी 29% डिस्काउंट पर मिल रहा है. इस एसी की कीमत है 77,150 रुपये लेकिन डील में 54,990 रुपये का मिल रहा है. ये एसी Wi-Fi से भी ऑपरेट होता है और इसमें एलेक्सा बिल्ट इन है और ये गूगल वॉइस अस्सिटेंट से भी चलता है. इस एसी की 5 स्टार रेटिंग है.