मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस द्वारा आज क्रिकेट मैचों पर चल रहे सट्टा कारोबार का भंडाफोड करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नकदी, मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद किया है।

प्राप्त समाचार के अनुसार सोमवार को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तों को सट्टे की खाई-बाडी करते समय दाल मंडी स्थित एक मकान से गिरफ्तार किया है। यहां से गिरफ्तार अभियुक्त दीपक अपने ही मकान में यह अवैध धंधा चला रहा था। यहां पर गिरफ्तार किये गये अभियुक्त सट्टा पर्ची के साथ-साथ आनलाइन क्रिकेट मैचों पर भी सट्टा लगाते थे।

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र ने बताया कि इस कार्यवाही के दौरान गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के नाम दीपक शर्मा पुत्र स्वर्गीय महावीर शर्मा निवासी दाल मंडी, विकास शर्मा पुत्र रामपाल शर्मा निवासी लोहिया बाजार और संजीत पुत्र रघुवीर निवासी सर्राफा बाजार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर हैं। यह लोग क्रिकेट मैचों पर बड़ा सट्टा कारोबार चला रहे थे। इन आरोपियों से पुलिस टीम ने 13 हजार 360 रुपये नकद, 03 कैल्कुलेटर, 13 मोबाइल फोन-विभिन्न कम्पनी के, सट्टे के पर्चे व हिसाब की तीन बही व रजिस्टर आदि बरामद किये गये हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियोें को जेल भेज दिया है।