बरेली में एटीएम के बाहर खड़े होकर लोगों के डेबिट कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाला गैंग सक्रिय हो गया है। जयपुर निवासी रिटायर्ड अधिकारी समेत दो लोगों के साथ इसी तरह की धोखाधड़ी कर खाता खाली कर दिया गया। एक मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

जयपुर निवासी डॉ. अशोक कुमार साहनी ने बताया कि वह इन दिनों अपने बहनोई के घर बरेली आए हैं। बृहस्पतिवार रात स्टेडियम रोड पर वह एक एटीएम कक्ष में रुपये निकालने गए। वहां दो लड़के पहले से मौजूद थे, जो बाहर निकल आए। डॉ. साहनी ने डेबिट कार्ड डाला तो फंस गया। इसी दौरान एक लड़का अंदर आ गया। उसने डॉ. साहनी से कहा कि मशीन पर लिखा हेल्पलाइन नंबर डायल कर लीजिए।

उन्होंने नंबर डायल किया तो उधर से बताया गया कि अभी रात है। आप चले जाएं, सुबह नौ बजे हमारी तकनीकी टीम आकर आपका कार्ड निकाल देगी। वह सुबह आए तो कार्ड भी गायब था। बाद में बैंक जाकर देखा तो छह बार में 60,120 रुपये निकल चुके थे।

किला के बाकरगंज निवासी रियाज अहमद का बेटा रेहान भी ऐसे गिरोह के चंगुल में फंस गया। ठगों ने उसका डेबिट कार्ड बदलकर 1,11,900 रुपये निकाल लिए। रियाज अहमद ने बताया कि बेटा रेहान सिटी स्टेशन माल गोदाम के सामने स्थित एटीएम बूथ में रुपये निकालने गया था। वहां दो युवकों ने बातों में उलझाकर उसका डेबिट कार्ड बदल लिया और रकम निकाल ली। मोबाइल फोन पर आए मेसेज से धोखाधड़ी की जानकारी हुई। रियाज अहमद ने किला थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।