मुजफ्फरनगर। जानसठ नगर पंचायत के चुनाव में भाजपा नेता गुटों में बंट गए हैं। खेमाबंदी दूर करने गए केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान के सामने ही भाजपा प्रत्याशी प्रवेंद्र भड़ाना और पूर्व चेयरमैन यनेश तंवर पक्ष के बीच नोकझोंक हो गई।

जानसठ नगर पंचायत अध्यक्ष के टिकट को लेकर भाजपा नेताओं के बीच तकरार जारी है। भाजपा ने निवर्तमान चेयरमैन प्रवेंद्र भड़ाना को प्रत्याशी बनाया है। टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा नेता अमित सैनी और रजनीश सैनी उर्फ मोनी भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।

डॉ. संजीव बालियान ने कस्बे में पुराने भाजपा नेताओं और प्रत्याशियों से बातचीत करने गए थे। पूर्व चेयरमैन यनेश तंवर के आवास पर केंद्रीय मंत्री पहुंचे तो उनके साथ भाजपा प्रत्याशी प्रवेंद्र भड़ाना भी पहुंच गए। इस पर पूर्व चेयरमैन के पक्ष के लोगों ने एक मुकदमे का जिक्र करते हुए भड़ाना के आने पर नाराजगी जताई।

काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक होती रही। केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, भाजपा नेता अमित राठी ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत किया।

भाजपा नेताओं ने जानसठ में खेमेबंदी खत्म करने के लिए पुराने भाजपा नेताओं, प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशियों की एक जगह मीटिंग का प्रयास भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली । इसके बाद भाजपा नेता जानसठ से वापस लौट गए।