मुजफ्फरनगर. गांव कल्याणपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में गुरुवार को भाकियू कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर धरना दिया।

कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बैंक कर्मचारियों ने एक युवती के खाते से रुपये निकालकर किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दिए। दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में लाइबा पुत्री सत्तार निवासी रियावली नंगला के खाते से लगभग तीन लाख रुपये लाइबा पुत्री जाबिर निवासी दभेड़ी के खाते में ट्रांसफर हो गए।

गुरुवार को रियावली नंगला निवासी युवती शाखा में पहुंची तो मामले की जानकारी हुई। इसके बाद भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बैंक शाखा पर धरना दिया। मामले की जांच कर पीड़िता की रकम वापस दिलाने की मांग की।

पुलिस चौकी प्रभारी कल्याणपुर शिवराज तोमर मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को समझाकर शांत किया। इस संबंध में बैंक प्रबंधक मिथुन सिंह का कहना है कि दोनों खाताधारक एक ही नाम के हैं, इसलिए भ्रमवश रकम ट्रांसफर हो गई। जांच के बाद रकम वापस कराई जाएगी।