मुजफ्फरनगर। दलित युवक को थाने में ला बैठाने के उपरान्त पुलिस की भाषाशैली को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने रोष प्रकट करते हुए हंगामा किया तथा थाने पर धरना देने का प्रयास भी किया। पुलिस ने युवक को छोडकर मामले का पटाक्षेप कर दिया।

ककरौली थाने पर पहुंचे भाकियू भानु के युवा जिलाध्यक्ष साजिद अंसारी ने बताया कि बुधवार की शाम गांव टंढेडा के दलित युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया था। जिसके सम्बंध में वह थाने पहुंचे थे। पुलिस द्वारा उनके साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था, जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त हो गया था। कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर हंगामा काटा व दरी बिछाकर धरना देने का प्रयास किया। पुलिस ने हिरासत में लिए युवक को छोडकर मामले का पटाक्षेप किया। थानाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना ककरौली क्षेत्र के गांव टंढेडा से अनुसूचित जाति की महिला को गांव का ही युवक बहला फुसलाकर ले गया था। पीडित ने थाने पर तहरीर देकर पत्नी की बरामदगी की गुहार पुलिस से लगाई है। पुलिस महिला की बरामदगी के प्रयास में जुटी हुई है।