मुजफ्फरनगर। सिसौली स्थित भाकियू मुख्यालय में युवाओं ने अग्निपथ के विरोध में एक बैठक की। बैठक के बाद युवाओं ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी बुढ़ाना अरुण कुमार को दिया। बैठक में युवाओं ने अग्निपथ के नुकसान के बारे में बताया कि आने वाले समय में अग्निपथ से युवाओं को कितना नुकसान होगा। अग्निपथ के बाद ,चार साल बाद युवा सड़क पर बेरोजगार होकर घूमेगा तथा जिन युवाओं की उम्र निकल चुकी है, उनका भविष्य अंधकारमय हो जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता युवा नेता चौधरी गौरव टिकैत ने की। चौधरी गौरव टिकैत ने बैठक में कहा कि हमारा देश किसान और जवान के सम्मान पर आधारित है और सरकार ने किसान और जवान दोनों के सम्मान को ठेस पहुंचाई है। चौधरी गौरव टिकैत ने कहा कि क्योंकि किसान का लड़का ही अपने देश की रक्षा के लिए सेना में भर्ती होता है और वह जवान बनकर देश का गौरव बढ़ाने के लिए अपनी जान की भी परवाह नहीं करता। इसलिए सरकार अग्निपथ योजना के विषय में दोबारा से विचार करें और युवाओं के भविष्य को देखते हुए सही निर्णय लें। बैठक में अभिजीत बालियान, पवन, राहुल, गौरव, आकश, सुमित, दीपक आदि सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया।