मुजफ्फरनगर। निर्माणाधीन पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत आने वाले मुजफ्फरनगर जिले के सिखेड़ा गांव में बन रहे बाईपास पर अंडरपास’ की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन द्वारा किसानों को साथ लेकर 10 दिन से चल रहे धरने पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज महापंचायत का आयोजन किया गया।

भारतीय किसान यूनियन जिला मीडिया प्रभारी चौधरी शक्ति सिंह द्वारा जारी वक्तव्य के अनुसार आज के लिए अधिकारियों द्वारा मांग न माने जाने पर पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने की चेतावनी भी दी गई थी, जिसे भांपते हुए आज आज एन एच आई अधिकारी व तहसीलदार जानसठ और अधिकृत अधिकारी सिखेड़ा कोतवाल के साथ सिखेड़ा बाईपास पर धरना स्थल पर पहुंचे और स्थानीय किसानों के साथ भारतीय किसान यूनियन द्वारा अधिकारियों से लगभग आधा घंटे वार्ता की गई।

अधिकारियों ने मांग को मानते हुए कहा कि ना तो खेतों में सिंचाई हेतु जल मार्ग बाधित किया जाएगा और एक अंडरपास भी बाईपास के नीचे से खेतों में जाने के लिए निकाला जाएगा उसके लिए 10 दिन का समय समाधान के लिए रखा गया। निष्कर्ष यह हुआ कि 10 दिन धरना जारी रहेगा और यदि 10 दिन में समाधान ना हुआ तो यह धरना बाईपास से हटकर पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंच जाएगा जिससे यातायात बाधित होगा और यह सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

इस अवसर पर अपना वक्तव्य रखते हुए चौधरी शक्ति सिंह जिला मीडिया प्रभारी ने कहा कि अब आंदोलन में खेतों में अनाधिकृत रूप से चरने वाले छुट्टा पशुओं का मामला भी शामिल किया जाएगा और यदि समाधान ना हुआ तो छुट्टा पशुओं को संबंधित थानों में और सरकारी दफ्तरों में ले जाकर बांधा जाएगा। पंचायत का संचालन टीटू राठी ने किया।

पंचायत में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा जिला मीडिया प्रभारी चौधरी शक्ति सिंह पश्चिमी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी हरिद्वार जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री उत्तराखंड कोषाध्यक्ष चौधरी शुक्रमपाल सिंह बेनीवाल मेरठ जिलाप्रभारी अशोक घटायन जोगिंदर पहलवान संजीव पंवार जिला अध्यक्ष महिला विंग सोनिया सैनी ताई सोहनवीरी रूपा चौधरी उषा चौधरी देव अहलावत विकास चौधरी अमरजीत तोमर गुलबहार राव मोनू चौहान गुलाब चौधरी हैप्पी बालियान रंधोल राठी प्रमोद अहलावत जयप्रकाश शास्त्री उधम सिंह मानसिंह मलिक राजू पीनना नरेंद्र मलिक सरदार अमीर सिंह बिट्टू प्रधान नरेश चौधरी सत्यवीर सिंह पप्पन राठी जितेंद्र साजिद मलिक मोहब्बत अली जहांगीर अली विकास त्यागी बिट्टू ठाकुर सहित सैकड़ों भाकियू कार्यकर्ता व सिखेड़ा गांव के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।