मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कानपुर में हुए बवाल पर राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब सरकार चाहेगी तो हो ही जाता है. सरकार एक बड़ी चीज है. कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा मारे जा रहे लोगों पर भी राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार जो चाहती है वो होता है. सरकार पंजाब में भी कराएगी. कश्मीर में भी कराएगी. जिस चीज में सरकार को फायदा होता है वो सरकार बहुत जल्दी करती है.

कर्नाटक में अपने ऊपर हुए हमले की घटना पर में बोलते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि स्याही प्रकरण कहा वो तो झूठ कह रहे हैं. वो तो हमला किया. उन्होंने जान से मारने की धमकी दी. उनपर रिपोर्ट दर्ज हुई और वे सारे जेल में बंद हैं. वो तो बीजेपी पार्टी के लोग थे जो पकडे गए. हमें सुरक्षा नहीं चाहिए हम तो जहां पर जायें जो सुरक्षा रहती है प्रदेश सरकार की वो रहे वहां.

राकेश टिकैत ने कहा कि उन्हें पहले भी धमकियां दी गईं हैं जान से मारने की. हुआ कुछ नहीं. कम से कम 17, 18 एप्लिकेशन दे रखी हैं प्रशासन को, लेकिन आज तक हुआ कुछ नहीं. वह प्रशासन का लगातार उनको मिल रही धमकियों की सूचना देते हैं, लेकिन अफसर कोई कार्रवाई नहीं करते. इसी लिए कर्नाटक वाली घटना सामने आ गई.

शनिवार को उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में स्थित भारतीय किसान यूनियन के कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें आसपास के क्षेत्र से जहां बीकेयू के कार्यकर्ता पहुंचे थे. तो वहीं इस बैठक में बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी हिस्सा लिया था. इस बैठक में 16, 17, 18 जून को हरिद्वार में होने वाले कार्यक्रम के बारे में विचार विमर्श किया गया.