मुजफ्फरनगर। भोपा रोड के छह से अधिक गांव में प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाते हुए भाकियू तोमर के कार्यकर्ताओं ने पेपर मिल के बाहर धरना प्रदर्शन किया। उधर, उद्यमियों ने डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी से मुलाकात की। एसडीएम सदर निकिता शर्मा धरनास्थल पर पहुंची और जांच के लिए कमेटी गठित करने का भरोसा दिया।

मंगलवार सुबह भाकियू तोमर के जिलाध्यष्क्ष नरेश चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भोपा रोड पर धरना-प्रदर्शन शुरू किया। उनका कहना है कि फैक्टरी वायु प्रदूषण फैला रही है। फैक्टरी में पन्नी जलाई जा रही है। सड़कों पर पन्नी लदे वाहन खड़े हैं, लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। आसपास के गांव में राखी से वायु प्रदूषण फैल रहा है।

उधर, यूपी पेपर मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पालिका के पूर्व चेयरमैन पंकज अग्रवाल के साथ उद्यमियों ने डीएम से मुलाकात की। आरोप लगाया कि बेवजह परेशान करने के लिए धरना दिया जा रहा है। उद्योग पहले ही संकट में है। डीएम ने समस्या के समाधान का भरोसा दिया।

एसडीएम सदर और सीओ भोपा रवि शंकर ने धरने पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं से बातचीत की, लेकिन समाधान नहीं निकला। देर शाम तक संगठन का धरना जारी है। प्रदेश अध्यक्ष शहजाद, अंकित चौधरी, आशीष राठी, शमशाद, बाबू, शानू मौजूद रहे।