मुजफ्फरनगर। भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. संजीव तोमर ने सरकार से सूखे से पीडित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है। बिजली की समस्याओं के समाधान को लेकर भाकियू तोमर आगामी 15 सितंबर से मुजफ्फरनगर में विद्युत एससी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेगी।
छपार क्षेत्र के गांव बढेडी में सोमवार को भाकियू तोमर की सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों किसानों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. संजीव तोमर ने कहा कि बारिश ने होने से किसान परेशान है। जिससे किसानों के खेतों में खडी फसलें सूख रही है। विधुत विभाग के द्वारा किसानों का शोषण किया जा रहा है। किसानों के विरुद्ध बिजली चोरी के फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे है। जिसके विरोध में भाकियू तोमर आगामी 15 सितंबर से मुजफ्फरनगर में स्थित विधुत एससी के कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा। किसानों की सभी समस्याओं के समाधान होने तक धरना जारी रहेगा।
कार्यक्रम की समाप्ति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बढेडी निवासी रोहित चौधरी को सदर ब्लाक उपाध्यक्ष नियुक्त किया। इस दौरान मुख्य रुप से पवन त्यागी, सदर ब्लाक अध्यक्ष निखिल चौधरी, किरण पाल सिंह, धमेंद्र चौधरी, चंद्रबोस सिंह, अजय त्यागी, शुभम त्यागी, मंडल महासचिव मुकेश गुर्जर, शुभम शुक्ला, हसीर, सत्यवीर चौधरी, देवेंद्र चौधरी, सुमित, अंकित व राजीव आदि मौजूद रहे।