मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन तोमर के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बरला बिजलीघर के सामने हाईवे जाम कर घंटों हंगामा किया उसके बाद बिजली घर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। भारतीय किसान यूनियन तोमर के युवा जिला अध्यक्ष चौधरी अंकित गुर्जर ने कहा कि बरला बिजलीघर पर किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, आए दिन किसानों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है।
पुरकाजी ब्लॉक अध्यक्ष अजय त्यागी ने कहा कि एक रवि नाम का व्यक्ति ग्राम जयभगवानपुर एस्टीमेट पास होने की वजह से अभी कनेक्शन नहीं दिया गया और फर्जी चोरी की बिजली का मामला बना दिया गया है, वहीं बरला बिजली घर के जेई ने एक किसान से 10000 रुपये की रिश्वत लेने का मामला सामने आ रहा है। घंटों धरना प्रदर्शन के दौरान उच्च अधिकारियों से वार्ता कर धरना समाप्त कर दिया गया।
इस मौके पर मुख्य रूप से निखिल चौधरी, सदर ब्लॉक अध्यक्ष विनीत त्यागी, चंदन त्यागी, सलीम मलिक, इरशाद महताब, रब्बान मलिक, विशाल चौधरी अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।