मुजफ्फरनगर। गन्ना समिति में किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर भाकियू तोमर ने धरना प्रदर्शन किया। धरने में किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन गन्ना समिति के अधिकारियों को सौंपा गया। धरने में क्षेत्र के सैकड़ों किसान मौजूद रहे

बृहस्पतिवार की दोपहर भाकियू तोमर के जिलाध्यक्ष अखिलेश चौधरी के नेतृत्व में भाकियू तोमर के कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। धरने में किसानों ने अपनी समस्याओं से भाकियू तोमर के पदाधिकारियों तथा समिति के अधिकारियों को अवगत कराया। क्षेत्र के किसान गजे सिंह ने बताया कि रामराज गन्ना समिति में अनियमितताओं की भरमार है। किसानों की किसी भी समस्या का समाधान रामराज गन्ना समिति में नही हो रहा है।

भाकियू तोमर नेता समर सिंह चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के किसान समिति के सचिव के व्यवहार से दुखी है। भाकियू तोमर के नेता जिला गन्ना अधिकारी को धरना स्थल पर बुलाने की मांग पर अड़ गए तथा जिला गन्ना अधिकारी के मौके पर न आने पर धरने को अनिश्चितकालीन करने का एलान कर दिया। देर शाम तक भी धरना प्रदर्शन जारी था। धरने की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अखिलेश चौधरी व संचालन समर सिंह चौधरी ने धरने में मुख्य रूप से राजेन्द्र चौधरी, जमील मलिक, सन्नी चौधरी, अखलाक, नाहर सिंह, अवतार सिंह, लवकुश चौधरी, गजे सिंह, नाजिम, अनिल धामा, बॉबी सहरावत, मौहम्मद तारिक मौजूद रहे
</a