मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन तोमर ने भोपा रोड स्थित मीनू पेपर मिल पर धरना प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि पेपर मिल से निकलने वाले पानी से क्षेत्र का पानी दूषित हो गया है, जिससे लोग कैंसर जैसी बीमारी से ग्रस्त हो रहे है।
भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने कहा कि कई बार शिकायत की जा चुकी है, बावजूद इसके मीनू पेपर मिल से लगातार गंदा पानी और राख निकल रही है। इससे लोगों के साथ-साथ उनके पशु भी बीमार हो रहे है। अब तक कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। जिन लोगों की राख के कारण आंखें खराब हो गई, उन्हें निशुल्क चिकित्सा सुविधा और जिनकी मौत हो गई है, उनके परिवार वालों को मुआवजा दिलाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि पेपर मिल से निकलने वाले पानी की वजह से 150 फीट तक का पानी दूषित हो गया है। कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक वह धरना जारी रखेंगे। इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष चौधरी अंकित गुर्जर, सेवाराम, जीशान, रामकुमार, बालिस्टर प्रधान, कलीराम, राजकुमार, राहुल कुमार, प्रवीण कुमार, मोहम्मद सलीम, भूरा आदि मौजूद रहें।
पेपर मिल से फैल रहे प्रदूषण से लोगों के बीमार होने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई लोग बीमारी से जूझ रहे है। इसे लेकर लगातार प्रदर्शन भी किए जा चुके है। इसकी शिकायत विभाग को भी की जा चुकी है। मगर, अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। राख की समस्या का समाधान भी नहीं हुआ। इससे दर्जनों लोगों की आंखें भी खराब हो चुकी है। केवल नोटिस देकर औपचारिकता पूरी का जा रही है।
मीनू पेपर मिल से निकलने वाले गंदे पानी का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा। मिल की चिमनी की भी जांच की जाएगी। इसको लेकर टीम गठित की जा रही है। टीम की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। – अंकित सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड