खतौली। गृहकर और जलकर में बिना अनुमति व्यक्ति का नाम बदले जाने का आरोप लगाते हुए भाकियू कार्यकर्ताओं ने पालिका में हंगामा किया। ईओ का घेराव भी किया। भाकियू कार्यकर्ताओं ने चार दिन का समय देते हुए दस्तावेज सही करने की मांग की।
भाकियू नेता अंकुश प्रधान ने बताया कि सरदार सतनाम सिंह का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है। इसके चलते उनकी पत्नी और बच्चों ने उन्हें मरा हुआ बताते हुए विद्युत निगम में बिजली कनेक्शन और पालिका में गृहकर व जलकर आदि अपने नाम करा लिए। पीड़ित जिंदा है, इस बात को अधिकारियों को बताते हुए दस्तावेजों को सही करने की मांग काफी दिनों से कर रहा है। मगर, उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। इसी मामले को लेकर विद्युत निगम में भी हंगामा किया गया था। एसडीओ ने मामले की जांच करने के लिए पीड़ित के परिजनों को नोटिस जारी किए है। मगर, पालिका प्रशासन हठधर्मी दिखा रहा है।
भाकियू पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि 26 अगस्त तक दस्तावेजों में नाम सही नहीं किया जाता तो आंदोलन करने को विवश होना पड़ेगा। इस दौरान विदेश मोतला, लता, जोगेंद्र सिंह, सुभाष काकरान, खालिद चौधरी, सोवी गुर्जर आदि मौजूद रहे।
पत्रावलियों का अध्ययन कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इस मामले को लेकर एसडीएम को पत्र लिखा है, जिसमें एक कमेटी बनाए जाने का आग्रह किया गया है।