मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन द्वारा दिल्ली बॉर्डर पर हुए किसान आंदोलन की जीत की प्रथम वर्षगांठ के मौके पर भाकियू पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला।
भारतीय किसान यूनियन के कार्यालय से राजकीय इंटर कॉलेज मैदान पर अमर जवान शहीद स्मारक तक भारतीय किसान यूनियन के बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने कैंडल मार्च निकाला और अमर जवान स्मारक पर आंदोलन में शहीद हुए किसानों को दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन धारण भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से चौधरी चरण सिंह टिकैत, चौधरी नवीन राठी, योगेश शर्मा, शक्ति सिंह, सोनिया सैनी, विकास शर्मा, ठाकुर सतेंद्र पुंडीर, बिट्टू बालियान, मंगलू, जोगिंदर पहलवान, कयूम अंसारी, राजू, मोहब्बत अली, असद सिद्दीकी, नोमान अली, मनीष प्रधान, शैंकी खान आदि मौजूद रहे।