खतौली (मुजफ्फरनगर)। किसानों के विभिन्न मुद्दों पर शनिवार को तहसील में भाकियू की महापंचायत आयोजित की जाएगी। भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि तैयारियां पूरी कर ली गई है। किसानों की समस्याओं को लेकर धरना दिया जाएगा।
भाकियू नेताओं ने भी बताया कि व्यवस्था बनाने के लिए वालंटियर तैयार किए गए है, जो व्यवस्था बनाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करेंगे। तहसील अध्यक्ष राहुल अहलावत ने बताया कि भाकियू मंच किसानों की ट्रॉली से तैयार कर रहा है। इसकी लंबाई तीन फुट और चौड़ाई 16 फुट रहेगी। धरने में चौधरी राकेश टिकैत शामिल होंगे। धरने की तैयारियों में सतेंद्र चौहान, प्रवेंद्र ढाका, जुल्फकार छोटा, फुरकान मलिक, सचिन चौधरी, मुज्जमिल राणा, ललित, गुड्डू, नीरज शर्मा, संजय आदि जुटे रहे।
खतौली। दोपहर के समय एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गीय और सीओ खतौली डॉ रवि शंकर तहसील पहुंचे। उन्होंने धरने की तैयारियों में लगे भाकियू पदाधिकारियों से बातचीत की। बताया कि तहसील आने वाले मार्ग को आम लोगों के लिए बंद कर दिया जाएगा। इस मार्ग पर धरने में शामिल होने वाले किसान ही आएंगे। इसके अलावा अलाव की व्यवस्था भी की जाएगी।