मुजफ्फरनगर। भाकियू की मासिक पंचायत बृहस्पतिवार को सिसौली के किसान भवन पर होगी। सहारनपुर, मेरठ और मुरादाबाद मंडल के पदाधिकारियों को पंचायत में बुलाया गया है। किसानों के अलावा संगठन पर भी चर्चा की जाएगी। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत पंचायत में शामिल होंगे।
भाकियू प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि बृहस्पतिवार को सिसौली पंचायत में भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत, राष्ट्रीय महासचिव चौधरी राकेश टिकैत शामिल होंगे। किसानों के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। कृषि कानून वापसी, आवारा पशुओं की समस्या, सड़कों के लिए अधिग्रहण की जा रही जमीन की धनराशि किसानों को नहीं मिलने का मामला पंचायत में उठाया जाएगा। संगठन को मजबूत बनाने के लिए मुरादाबाद, सहारनपुर और मंडल मंडल के पदाधिकारियों की बैठक भी बुलाई गई है। पंचायत के लिए कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हैं। आसपास के जिलों के किसान भी यहां पहुंचेंगे।
4