मेरठ। बिजली बंबा बाईपास स्थित एक निजी हॉस्पिटल मालिक के खिलाफ बृहस्पतिवार को भाकियू (चढूनी) और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन किया। आरोप है कि हॉस्पिटल मालिक ने जमीन पर कब्जा कर लिया है। एसीएम ने निष्पक्ष जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया। कार्यकर्ताओं ने जमीन कब्जामुक्त न होने पर छह फरवरी को कलक्ट्रेट और कमिश्नरी के घेराव की चेतावनी दी।

भकियू (चढूनी) के जिलाध्यक्ष सतेंद्र फौजी, आयुषी सिंधु और आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी अपने कार्यकर्ताओं के साथ बृहस्पतिवार सुबह नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट में पहुंच गए। भाकियू ने आरोप लगाया कि बिजली बंबा बाईपास पर एक निजी हॉस्पिटल के मालिक ने किसानों की जमीन पर कब्जा कर लिया है। इसे लेकर किसानों में आक्रोश है। भाकियू और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। शाम तक धरना चला। एसीएम द्वितीय को ज्ञापन सौंपा।