मुजफ्फरनगर। भारत बंद के आह्वान पर बीएसपी, असपा सहित दलित संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि जिलेभर में भारत बंद का कोई विशेष असर देखने को नहीं मिला। शहर में अधिकांश बाजारों में दुकानें खुली रही। सड़कों पर लोगों का आवागमन जारी रहा।

रोडवेज से लेकर प्राइवेट बसें दौड़ती रही। राहगीरों को सफर करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। हालांकि कलेक्ट्रेट, एसएसपी कार्यालय, शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस की तैनाती रही। पुलिस प्रशासन पूरे दिन अलर्ट मोड पर दिखाई दिए। एससी, एसटी संगठन के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा और आरक्षण व्यवस्था में परिवर्तन नहीं करने की मांग की।