इंस्पेक्टर रतनपुरी विंध्याचल तिवारी बताया कि क्षेत्र के गांव कल्याणपुर निवासी ईंट भट्टा स्वामी साजिद ने सहारनपुर के देवबंद थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर में चौधरी ब्रिक्स फील्ड के नाम से भट्टा लगा रखा है। साजिद पर सरधना थाना क्षेत्र के गांव भमोरी निवासी प्रदीप के 48 हजार रुपये उधार थे। प्रदीप शुक्रवार सुबह उसके भट्ठे पर रुपयों का हिसाब करने के लिए पहुंचा।

भट्टे से प्रदीप साजिद को हिसाब किताब करने के लिए अपने साथ गाड़ी में अपने गांव भमोरी ले आया। उधर साजिद के मुनीम धर्म सिंह ने साजिद के अपहरण की सूचना पुलिस को दे दी। इंस्पेक्टर देवबंद एवं सीओ देवबंद तुरंत थाना रतनपुरी पहुंचे। उधर रतनपुरी पुलिस ने घटना की सूचना पर भट्टा स्वामी की खोजबीन शुरू की। जांच में साजिद की लोकेशन सरधना क्षेत्र के गांव भमोरी में में मिली। पुलिस को साजिद भमोरी में ही मिला, लेकिन पूछताछ करने पर मामला लेनदेन का निकला।

उधर रतनपुरी थाने पहुंचे इंस्पेक्टर देवबंद एवं सीओ देवबंद ने भी साजिद से उक्त घटना के संबंध में गहनता के साथ पूछताछ की। जिस पर साजिद उन्होंने बताया कि प्रदीप के उस पर 48 हजार रुपये बकाया है। जिनके हिसाब को लेकर आज प्रदीप भट्टे पर पहुंचा और उसे अपने साथ ले आया। लेकिन गलतफहमी में भट्टा के मुनीम धर्म सिंह ने उसके अपहरण की सूचना पुलिस को दे दी।