मुजफ्फरनगर। मूलचंद विहार निवासी अतुल का शव बुआड़ा रोड पर ट्रेन से कटा मिला था। आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी ने स्वजन के साथ थाने का घेराव किया। बुधवार को नारेबाजी कर कोतवाली पहुंचे भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने इंस्पेक्टर संजीव कुमार का घेराव किया।

अतुल के पिता सलेकचंद ने बताया कि 19 अगस्त को गायब हो गया था। 20 अगस्त की सुबह उसके ट्रेन से कटकर मौत की जानकारी मिली। घटनास्थल से कुछ दूरी पर पड़े मिले बैग से उसकी शिनाख्त हुई। उन्होंने उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए मौत के राजफाश और काल डिटेल निकलवाए जाने की मांग की।

इंस्पेक्टर संजीव कुमार का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण की जांच पड़ताल कराई जा रही है। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने राजफाश नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान रजत, तेजसिंह, अनिल, मनीष, रंजीत, विशाल, बबलू, अतुल आदि मौजूद रहे।