मुजफ्फरनगर। तेज गर्मी से निजात पाने को राजवाहे में नहाने गया युवक अचानक गहरे पानी में डूब गया। युवक को गम्भीर हालत में मुजफ्फरनगर के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
कस्बा भोकरहेडी के मौहल्ला कुआंपट्टी निवासी 25 वर्षीय शुभम पुत्र ओमबीर गुरूवार दोपहर रहमतपुर में स्थित गहरे राजवाहे में नहाने गया था, जहां अन्य युवक भी राजवाहे में नहा रहे थे, तभी शुभम अचानक गहरे पानी में समा गया। आनन फानन में शुभम को मुजफ्फरनगर के इवान हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शुभम अपने माता पिता के इकलौता पुत्र था। शुभम अपने पीछे पत्नी नेहा, 10 माह की पुत्री गुडिया, माता कमला व पिता को छोड गया है। शुभम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। ओमबीर सिंह का परिवार खेतीबाडी का कार्य करता है। शुभम की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी।