मुजफ्फरनगर। जनपद के भोपा थाना क्षेत्र में बीती रात शराब के ठेके पर एक युवक की हत्या कर दी गई। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना के संबंध में मृतक के पिता की ओर से तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक भोपा थाना क्षेत्र के गांव बरूकी निवासी युवक मोहित (30 वर्ष) की तीन युवकों ने मिलकर हत्या का दी। वहीं घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

मृतक के पिता ने गांव के ही गजेंद्र, गगन व गादला निवासी एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। भोपा थाना क्षेत्र के गांव बरूकी निवासी गंगाराम ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि गांव के ही दो युवक गजेंद्र व गगन और पड़ोस के गांव गादला निवासी एक युवक बुधवार देर शाम उसके बेटे मोहित को घर से बुलाकर ले गए थे। आरोप है कि तीनों ने मिलकर गादला शराब के ठेके पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। जिसके गले पर चोट के निशान है।

पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने नामजद हत्यारोपियों की तलाश में जुटी है। भोपा सीओ गिरजा शंकर का कहना है कि हत्या का मकुदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। आरोपियों के पकड़े जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।