पति के साथ रात में सो रही महिला ने एक युवक के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया है। ऐसे में पुलिस भी सकते में है कि बगल में सो रहे पति को भनक कैसे नहीं लगी है। महिला ने पुलिस की शिकायत में कहा है कि मैं उस युवक को पति समझ रही थी, इसलिए शांत रही है। ऐसे में पुलिस विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है। महिला ने कहा कि जब मुझे पता चला तो मैंने शोर मचाया, उसके बाद वह फरार हो गया।

रेप की यह घटना रीवा जनपद के मऊगंज थाना क्षेत्र की है। दरअसल, महिला एक झोपड़ा बनाकर पति के साथ रहती थी। रात में वह पति के साथ कमरे के अंदर सो रही थी। एक बिस्तर में उसके साथ पति और पांच साल का बच्चा भी सो रहा था।

रात में कोई युवक उसके झोपड़े में घुसा और अंधेरे का लाभ उठाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। महिला ने पति समझकर उसका विरोध नहीं किया। जब महिला को पति के बिस्तर में दूसरे तरफ सोने का अहसास हुआ, तब उसे घटना की जानकारी हुई। इसके बाद जब उसने आंख खोलकर देखा तो क्या हुआ…जानने के लिए नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं ओर पढें पूरी खबर