पटियाला/सनौर : दशहरे का पवित्र त्यौहार जहां आज सभी देश में पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है, वहीं पटियाला के देवीगढ़ रोड पर भयानक हादसे ने कई परिवार उजाड़ कर रख दिए हैं। मिली जानकारी मुताबिक इस हादसे में 5 व्यक्तियों की मौत हो गई है। यह हादसा ट्रैक्टर ट्राली और स्कार्पियो गाड़ी के बीच हुआ है। बताया जा रहा है कि करनाल से श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राली पर माथा टेक कर पटियाला वापस आ रहे थे।

इस दौरान पटियाला के देवीगढ़ रोड पर ट्रैक्टर ट्राली और स्कार्पियो गाड़ी की इतनी जोररदार टक्कर हुई कि इस हादसे में ट्रैक्टर ट्राली सवार 3 लोगों और स्कार्पियो सवार दो नौजवान भी दम तोड़ गए। बताया जा रहा है कि गाड़ी में तीन नौजवान बैठे थे जिनमें से दो की मौत हो गई है और दोनों नौजवान पंजाबी यूनिवर्सिटी में पढ़ते थे।

हादसे के बाद गाड़ी बुरी तरह हादसाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिनको अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। उधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
a href=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>