मुजफ्फरनगर। कलेक्ट्रेट स्थित लोकवाणी कक्ष में पेराई सत्र 2021-22 में विभिन्न चीनी मिलों के गन्ना क्रय केंद्रों पर विभागीय निरीक्षण के दौरान पाई गई गन्ना घटतौली के प्रकरणों की सुनवाई की गई। मिलों के अध्यासी और तौल लिपिकों की जमानत राशि जब्त करने के आदेश हुए। डीएम सीबी सिंह ने कहा कि जिन चीनी मिलों के क्रय केंद्रों पर घटतौली पकड़ी गई, उनसे अंतर मूल्य की भरपाई की जाएगी।

सुनवाई के दौरान गन्ना निरीक्षक एवं सहायक चीनी आयुक्त डॉ आरडी द्विवेदी ने बैठक में गन्ना घटतौली के प्रकरणों को जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष रखा। द्विवेदी ने बताया कि वर्तमान पेराई सत्र में जनपद में विभिन्न चीनी मिलो द्वारा संचालित क्रयकेन्द्रों पर हुए आकस्मिक निरीक्षण में चीनी मिल देवबंद के क्रय केंद्र बिरालसी तृतीय पर नौ दिसंबर 2021 को चीनी मिल खतौली के क्रय केंद्र मेघाखेड़ी प्रथम पर दस दिसंबर 2021 को चीनी मिल तितावी के क्रय केंद्र मिलगेट पर नौ दिसंबर 2021 को, चीनी मिल टिकोला के क्रय केन्द्र कटिया प्रथम पर 28 दिसंबर को, चीनी मिल मंसूरपुर के क्रयकेन्द्र मलिकपुरा पर 24 दिसंबर को गन्ना घटतौली दर्ज की गई।

प्रकरणों में चीनी मिल के अध्यासी और तौल लिपिक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, लेकिन मिल के अध्यासी और तौल लिपिक का स्पष्टीकरण संतोषजनक न पाए जाने की स्थिति में उन्हें एक और अवसर प्रदान करते हुए उनका पक्ष सुना गया। गन्ना घटतौली के कृत्य से संबंधित चीनी मिल के अध्यासी और तौल लिपिक की जमा जमानत धनराशि को जब्त कर लिया जाय, तौल लिपिक का तौल लाइसेंस निरस्त कर दिया जाय तथा संबंधित क्रय केंद्र पर घटतौली की तिथि से कांटा सही होने तक पायी गयी घटतौली की सीमा तक अंतर गन्ना मूल्य की धनराशि वसूल कर संबंधित गन्ना किसानों को भुगतान कराया जाय।

डीएम सीबी सिंह ने समस्त प्रकरणों में चीनी मिल के संबंधित अध्यासी की जमा जमानत धनराशि पचास हजार रुपये तथा तौल लिपिक की जमा जमानत धनराशि पांच हजार को जब्त करने, संबंधित तौल लिपिक का तौल लाइसेंस निरस्त करने और नियमानुसार देय अंतर गन्ना मूल्य की धनराशि वसूल कर संबंधित किसानों को भुगतान कराए जाने का आदेश पारित किया गया है। खांडसारी अधिकारी चंद्रशेखर सिंह, चीनी मिल देवबंद के महाप्रबंधक गन्ना राज ताया, चीनी मिल टिकोला के महाप्रबंधक गन्ना साइम अंसार और उप महाप्रबंधक गन्ना मोहन लाल शर्मा, चीनी मिल मंसूरपुर, चीनी मिल तितावी, भैसाना के सहायक महाप्रबंधक उपस्थित रहे। चीनी मिल भैसाना के प्रतिनिधि को खराब गन्ना मूल्य भुगतान पर डीएम ने कठोर चेतावनी दी।