मुजफ्फरनगर। खाद्य विभाग द्वारा दीपावली पर्व के मद्देनजर चलाए जा रहे अभियान के तहत कईं जगह छापेमारी की गई। इस दौरान जहां कईं जगह से नमूने लिए गए, वहीं हजारों रुपये का माल सीज कर दिया गया, जिसके कारण दुकानदारों में हडकंप की स्थिति रही।
दीपावली पर्व के चलतें खाद्य सचल दल की टीम द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुये सोनपापड़ी एवं सॉस के 06 नमूनें संग्रहित किये गए तथा 8754 रुपये की कीमत की 141 किलोग्राम सोनपापड़ी, 388 जार 5 लीटर, 672 बोतल 660 मिलीग्राम सहित 44000 रुपये का माल सीज़ किया गया ।’