जानसठ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ़ अजय कुमार ने अवैध रूप से संचालित प्राइवेट हॉस्पिटल को सील कर दिया। जांच में संचालक कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा सके। महिला डॉक्टर भी तैनात नहीं थी। इसी अस्पताल में महिला की मौत हो गई थी। कस्बे के आदर्श कॉलोनी स्थित राणा हॉस्पिटल में सिखेड़ा के गांव जंधेड़ी निवासी गीता की प्रसव के दो दिन बाद मौत हो गई थी। महिला की मौत को लेकर परिजनों ने राणा हॉस्पिटल में हंगामा खड़ा कर दिया था।
हालांकि बाद में हॉस्पिटल मैनेजमेंट और मृतका के परिजनों के बीच समझौता हो गया। सोमवार को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सीएचसी प्रभारी डॉ़ अजय कुमार और नायब तहसीलदार अजय कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राणा हॉस्पिटल में छापामारी की। इस दौरान जांच में संचालक कोई वैध कागजात नहीं दिखा पाया।
प्रसव करने के लिए कोई महिला स्पेशलिस्ट भी नहीं थी। सीएचसी प्रभारी डॉ़ अजय कुमार ने किसी भी तरह का कागजात नहीं दिखाए जाने पर अवैध रूप से संचालित राणा हॉस्पिटल को सील कर दिया।