मुजफ्फरनगर। जनपद तथा वेस्ट यूपी में अपराध जगत की बडी हस्ती रहे संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी की करीब 20 लाख रुपये की संपत्ति पुलिस ने जब्त कर ली है। यह कार्यवाही जिलाधिकारी के निर्देश पर की गई है।

प्रदेश स्तर पर पंजीकृत गैंग आईएस-1 के सरगना रहे कुख्यात संजीव जीवा (मृतक) की पत्नी पायल महेश्वरी के नाम बीस लाख कीमत की दो संपत्ति को जिलाधिकारी के आदेश पर कुर्क किया गया है। इस संपत्ति पर तहसीलदार सदर व शहर कोतवाली पुलिस ने कुर्क करने के बोर्ड लगा दिए। दोनों संपत्तियों की रजिस्ट्री हालांकि किसी अन्य के नाम हो चुकी थी, लेकिन दाखिल खारिज नहीं पाया था।

एसएसपी संजीव सुमन ने एक पखवाड़ा पहले प्रेसवार्ता कर गैंगस्टर हिस्ट्रीशीटर रहे मृतक संजीव जीवा के बारे में जानकारी दी थी कि उसने भाई, पत्नी व बेटे, भांजे, परिवार के अन्य सदस्यों के नाम अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित की है। उन्होंने इस संपत्ति का विवरण बताते हुए जानकारी दी थी कि पुलिस जल्द ही संजीव जीवा के परिवार के लोगों के नाम संपत्ति व बेची गई संपत्ति को लेकर कार्रवाई करेगी।

सभी संपत्ति का पता लगा लिया गया है। मंगलवार शाम एसएसपी की संस्तुति व डीएम के आदेश पर ऐसी संपत्ति कुर्क करने के लिए तहसीलदार सदर संजय सिंह को प्रशासक बनाकर टीम में शहर कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह चौहान को शामिल किया गया।

इस टीम ने थाना सिविल लाइन के मोहल्ला सरवट गेट के पास स्थित मलिक मार्किट में 15.03 वर्ग मीटर दुकान व मोहल्ला नवाबगंज में आवासीय मकान 23.44 वर्गमीटर को कुर्क किया है। मुनादी कराते हुए दोनों स्थानों पर कुर्की के बोर्ड लगा दिए गए है। संपत्ति 20 लाख रुपए कीमत की है। सीओ सिटी राम आशीष यादव ने बताया कि कुर्क दोनों संपत्ति जीवा की पत्नी पायल महेश्वरी के नाम पर थी।

दोनों संपत्ति की हालांकि अन्य के नाम रजिस्ट्री की जा चुकी है, लेकिन अभी दाखिल खारिज नहीं हो पाया। नवाबगंज में स्थित आवासीय संपत्ति को तोड़ कर दुकानें बना दी गई हैं। इस कार्रवाई के बाद पड़ोसी जिलों में संजीव जीवा व परिजनों की खरीदी संपत्ति को भी इस कार्रवाई के दायरे में लाया जाएगा।