मुजफ्फरनगर। जिला पूर्ति अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने राशन वितरण में धांधली की शिकायत मिलने पर जांच के बाद एक दुकान को निरस्त कर दिया है। दो दुकानों को निलंबित किया गया है। एक दुकान को नोटिस जारी किया गया है।
डीएसओ ने बताया कि शाहबुद्दीनपुर की राशन डीलर सुशीला पर अनियमितता और खाद्यान्न की कालाबाजारी करने का आरोप है। इन पर 3/7 में मुकदमा दर्ज करते हुए दुकान को निलंबित किया गया है। पुरकाजी के गांव धमात के डीलर सतबीर पर अनियमितता और कार्ड धारकों के साथ अभद्रता का आरोप है। जांच में अभद्र व्यवहार सिद्ध होने पर इनका अनुबंध पत्र निरस्त कर दिया गया है।
साउदीपुर शाहबुद्दीनपुर की बुशरा पर राशन वितरण में अनियमितता का आरोप है, जिस पर उन्हें नोटिस जारी किया गया है। खतौली के चित्तौड़ा के राशन डीलर दीपक पर अनियमितता और राशन की कालाबाजारी करने के आरोप है।
जांच के बाद 3/7 में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इनकी दुकान निलंबित कर दी गई है। डीएसओ ने कहा कि राशन वितरण में धांधली किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं होगी। आम जनता को राशन का वितरण हर हालत में किया जाना है।