मुजफ्फरनगर। परिवहन विभाग की ओर से स्कूल बसों के लिए चलाए जा रहे अभियान में अब तक 98 स्कूल बसों के पंजीयन निरस्त कर दिए गए हैं। विभाग का कहना है कि सभी स्कूलों की बसों को लगातार चेक कर कार्रवाई भी की जा रही है।

एआरटीओ प्रवर्तन अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले में स्कूल बस चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिले में कुल 713 स्कूल वाहन हैं, इनमें 142 वाहनों की फिटनेस एक्सपायर पाई गई है। जिन्हें नोटिस भी दिए गए है। उन्होंने कहा कि नोटिस देने के बावजूद भी वाहनों की फिटनेस नहीं करवाने पर 98 वाहनों के पंजीयन निरस्त कर दिए गए हैं। इसके अलावा प्रवर्तन कार्रवाई के दौरान मानक के विपरीत संचालित पाए गए 13 वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है।

एआरटीओ प्रवर्तन अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि 84 स्कूलों के 142 वाहन अनफिट पाए गए हैं, इनमें से 98 के पंजीयन निरस्त किए गए है। उन्होंने बताया कि डीआईओएस राजेश कुमार श्रीवास व बीएसए संदीप चौहान को भी पत्र के माध्यम से बताया गया है कि वे भी सभी स्कूलों को अनफिट वाहनों की फिटनेस करवाने के लिए निर्देशित करें। साथ ही उन विद्यालयों पर भी अपनी ओर से विभागीय कार्रवाई करें, जो अनफिट होने के बावजूद भी सड़कों पर दौड़ रहे हैं।