खेकड़ा। बागपत जनपद के खेकड़ा थानाक्षेत्र में डूंडाहेड़ा गांव में प्रदूषण फैला रही प्लास्टिक गलाने वाली पांच फैक्टरियों को एसडीएम ने सील कर दिया। डूंडाहेड़ा गांव में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर जींस रंगाई और प्लास्टिक गलाने वाली करीब एक दर्जन फैक्टरियां लगी हुई हैं।
इन सभी फैक्टिरयों से निकलने वाला धुआं बड़े स्तर पर प्रदूषण फैला रहा हैस इससे डूंडाहेड़ा गांव के ग्रामीणों के साथ ही आसपास के लोगों का जीना दुश्वार बना हुआ हैस ग्रामीण मिंटू, नरेंद्र, विनोद कुमार, देवेंद्र, प्रताप अधिकारियों से प्रदूषण फैला रही फैक्टरियों को बंद कराने की मांग कर रहे थे।
ग्रामीणों की शिकायत के बाद सोमवार को एसडीएम ने प्रदूषण विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर प्रदूषण फैला रही प्लास्टिक गलाने वाली पांच फैक्टरियों को धुआं फैलाते देख सील कर दिया। एसडीएम ज्योति शर्मा का कहना है कि ग्रामीणों की शिकायत के चलते फैक्टरियों पर छापा मारा गया। मौके पर पांच फैक्टरियां प्रदूषण फैलाती पाई गईंस पांचों फैक्टरियों को सील कर दिया गया है।