मेरठ। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर अपना ड्यूटी प्वाइंट छोड़कर अवैध वसूली करने के आरोप में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर (टीएसआई) मशगूल हसन और सिपाही गौतम कुमार को निलंबित कर दिया है। एक ट्रांसपोर्टर ने ट्रकों से अवैध वसूली की शिकायत एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव से की थी। उन्होंने एसएसपी को रिपोर्ट सौंपी तो उस पर यह कार्रवाई की गई।
एसपी ट्रैफिक के मुताबिक सोमवार को टीएसआई मशगूल हसन और सिपाही गौतम कुमार की ड्यूटी मोदीपुरम में लगाई गई थी। शाम के समय यह दोनों अपना ड्यूटी प्वाइंट छोड़कर सिवाया टोल प्लाजा से आगे एक अस्पताल के पास वाहनों की चेकिंग करने लगे। आरोप है कि इन दोनों ने मध्य प्रदेश की एक टूरिस्ट बस चालक से सात हजार रुपये और एक कंटेनर चालक से 10 हजार रुपये की वसूली की।
वहीं, एक ट्रक चालक से पांच हजार रुपये की मांग की तो उसने पैसे देने से मना कर दिया था। बाद में ट्रक चालक से दो हजार रुपये लेने के बाद ही उसे जाने दिया गया। चालक ने मामले की जानकारी ट्रांसपोर्टर को दी।
इसके बाद मामला एसपी ट्रैफिक तक पहुंचा और जांच की गई। जांच में आरोप सही पाए गए। दोनों पर कार्रवाई के बाद एसएसपी ने सभी पुलिस टीमों को चेतावनी दी है कि निर्धारित स्थलों पर ईमानदारी से ड्यूटी दें। अवैध वसूली जैसी गतिविधियों में लिप्त मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले भी अलग-अलग थानों के दरोगा और पुलिस कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार के दाग लग चुके हैं। इनके चलते पिछले पांच महीने में ही आठ से अधिक पुलिस वालों पर कार्रवाई की जा चुकी है।