मुजफ्फरनगर। प्रयोगात्मक परीक्षा के बहाने भोपा क्षेत्र की 17 छात्राओं को पुरकाजी के स्कूल में रखकर छेड़खानी और धमकी दिए जाने के मामले में पुलिस ने अपनी कार्रवाई को पूरा कर लिया है। पीडित पक्ष ने जो आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था, पुलिस ने उन्हें सही पाया है। इसी के चलते मुकदमे में लिखाई धाराओं के अनुसार पुलिस ने चार्जशीट लगाई है।

बता दें, इस मामले को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने संसद में उठाकर कार्रवाई व फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मांग की थी।

यूं हुई कार्रवाई-
– 18 नवंबर : छात्राओं को जीजीएस इंटरनेशनल एकेडमी तुगलकपुर कम्हेड़ा में रोका गया
– 19 नवंबर : छात्राओं को डरा धमकाकर वापस घर भेज दिया
– 20 नवंबर : छात्राओं के परिजनों को जानकारी हुई, कई छात्राएं स्कूल नहीं पहुंची
– 05 दिसंबर : दोनों स्कूल संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
– 06 दिसंबर : सूर्यदेव पब्लिक स्कूल का संचालक योगेश सिंह गिरफ्तार
– 08 दिसंबर : छात्राओं के कोर्ट में बयान, आरोपी अर्जुन सिंह को जेल भेजा
– 10 दिसंबर : आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने मामला संसद में उठाया

यह था मामला
भोपा थाना क्षेत्र के स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्राओं को प्रयोगात्मक परीक्षा दिलाने के बहाने पुरकाजी क्षेत्र के स्कूल में 18 नवंबर को लाकर देर होने की बात कहकर स्कूल संचालकों ने छात्राओं को रात में स्कूल में रोका था। वहां स्कूल संचालकों ने खिचड़ी में नशीला पदार्थ मिलाकर छात्राओं के साथ छेड़खानी की। मामले में 17 दिन बाद आरोपी संचालक अर्जुन सिंह व योगेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। एसएसपी ने एसपी सिटी एसओ पुरकाजी को लाइन हाजिर कर दिया था।

मुकदमे में दर्ज धाराओं के अपराध को सही पाकर दोनों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट लगाई है-कृष्ण कुमार विश्नोई, एएसपी सीओ सदर।