मुजफ्फरनगर। खतौली तहसील के एक लेखपाल द्वारा किसान से रिश्वत मांगे जाने के मामले में एसडीएम खतौली ने मामले में संज्ञान लेते हुए आरोपी लेखपाल के निंलबन के आदेश दिए है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि खतौली लेखपाल प्रकरण में उप जिलाधिकारी खतौली द्वारा संज्ञान लिया गया है और संबंधित लेखपाल के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही की जा रही है।
आपको बता दें कि खतौली तहसील के लेखपाल द्वारा खुल्लम खुल्ला किसान से रिश्वत मांगी गई थी जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। वीडियो में लेखपाल साफ कहता सुनाई दे रहा है, कि पहले ही हाथ पर थूक देते तो अब तक काम कब का हो गया होता।
किसान ने रिश्वत के रुप में पाँच सौ रुपये लेखपाल के हाथ पर थूक भी दिया है। लेकिन लेखपाल इससे संतुष्ठ नहीं हुआ और किसान द्वारा अपेक्षा से कम रुपये मिलने पर क्षुब्ध लेखपाल वीडियो में तहसील के कम्प्यूटर विभाग व कानूनगो के अलावा अन्य कर्मचारियों को भी रिश्वत रूपी प्रसाद बांटे जाने की स्वीकारोक्ति करके हाथ पर और ज़्यादा थूकने की डिमांड कर रहा है। बताया जाता है कि पूर्व में खतौली तहसील में तैनाती के दौरान चर्चित लेखपाल एक बार पहले भी निलंबित हो चुका है। जिसके बाद फिर से रिश्त मांगने का वीडियो वायरल होने से लेखपाल चर्चाओं में है। जिससे सरकारी महकमें में हड़कंप मचा हुआ था। मामले में एसडीएम ने संज्ञान लेते हुए आरोपी लेखपाल के निलंबन के आदेश दिए है।