मेरठ। लम्बे समय से वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग कर रहे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं ने अब ऐसा फैसला लिया है जो क्षेत्र के सांसदों व विधायकों की टेंशन बढा देगा। लोकसभा चुनाव को लेकर भी वकीलों द्वारा बडा फैसला लिया गया है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर केंद्रीय संघर्ष समिति की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को सभी जिलों के अधिवक्ता अपने-अपने जनपद व तहसील के सांसद और विधायक का घेराव कर बेंच की मांग करेंगे। आगामी चुनाव में बेंच नहीं तो वोट नहीं के स्लोगन का स्टीकर द्वारा प्रचार किया जाएगा।

शनिवार को जिला बार एसोसिएशन के महात्मा गांधी सभागार में हुई, जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के बार पदाधिकारी ने भाग लिया। अध्यक्षता संघर्ष समिति के चेयरमैन कुंवरपाल शर्मा और संचालन संयोजक विनोद चौधरी ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 11 अक्तूबर को पश्चिम उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों एवं तहसील के बार संगठन के अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे और अपने-अपने जनपदों के मुख्य चौराहे पर 12 से दो बजे तक जाम करते हुए धरना प्रदर्शन करेंगे।

वहीं, 21 अक्तूबर को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे और अपने अपने जिले के जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे। 25 अक्तूबर को पश्चिम उत्तर प्रदेश के सभी जिलों एवं तहसील के बार पदाधिकारी बेंच की स्थापना के लिए प्रचार प्रसार के लिए प्रेस वार्ता आयोजित करेंगे।

यह भी निर्णय लिया गया कि समिति की अगली बैठक 28 अक्तूबर को जिला बार एसोसिएशन गाजियाबाद के सभागार में होगी, जिसमें खंडपीठ की स्थापना के लिए पैदल मार्च की तिथि पर विचार विमर्श किया जाएगा।

सभा में जिला बार बिजनौर के अध्यक्ष एसके बबली महामंत्री संजय कुमार, बार एसोसिएशन गाजियाबाद के अध्यक्ष राकेश त्यागी महामंत्री स्नेह त्यागी, नजीबाबाद के अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह सचिव जितेंद्र कुमार, मुजफ्फरनगर के महामंत्री विजेंद्र मलिक, नोएडा बार एसोसिएशन के महामंत्री नीरज सिंह तंवर, हापुड़ बार के अध्यक्ष हाजी एनुल हक, महामंत्री नरेंद्र शर्मा मोदीनगर से संजय मुद्गल, सरधना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मलखान सिंह सैनी महामंत्री अरविंद प्रताप सिंह, जिला बार शामली के अध्यक्ष विजेंद्र कुमार महामंत्री सतेंद्र शर्मा मुरादाबाद संगठन के अध्यक्ष अशोक कुमार सक्सेना महामंत्री अभय सिंह सहित अनिल कुमार तोमर, आनंद कश्यप, अनिल जंगला, आनंद सिंह, मिसबाहुद्दीन सिद्दीकी, गजेश मालिक, प्रदीप कुमार, राहुल देव, आबिद अली, सतेंद्र जांघिड़, मुकेश त्यागी, रजत पालीवाल, अनुज तोमर, सुमित शर्मा, आशीष कौशिक आदि ने विचार रखे।